Ramdas Athawale Meets Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- कंगना को मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है, यहां सबको रहने का अधिकार है

कंगना रनौत से मुलकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैंने अभिनेत्री कंगना रनौत से एक घंटे तक बात की. मैंने उनको बताया कि आपको मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Photo Credits: ANI)

मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे. कंगना रनौत से मुलकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैंने अभिनेत्री कंगना रनौत से एक घंटे तक बात की. मैंने उनको बताया कि आपको मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है. मुंबई शिवसेना की भी है, BJP की है, कांग्रेस की है. मुंबई सभी धर्म, जाति और भाषाओं के लोगों की है. यहां सबको रहने का अधिकार है."

रामदास अठावले ने कहा, कंगना ने बताया कि मैंने जनवरी में ऑफिस बनाया था अगर दो -तीन इंच बिल्डर ने ज्यादा बनाया था जिसकी मुझे जानकारी नहीं है तो सिर्फ वही तोड़ना चाहिए था. इन्होंने पूरा फर्नीचर, दीवारें सब तोड़ दिया है मेरा भारी नुकसान हुआ है. मुझे मुंबई महानगरपालिका से मुआवजा मिलना चाहिए. कंगना ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से जो कमाई की थी वो सारी इसमें लगा दी थी.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, कंगना रनौत जब कल आ रही थीं तो BMC को नोटिस देकर तीन-चार दिन और कोर्ट जाने का वक्त देना चाहिए था. कोर्ट ने स्टे तो दे दिया पर BMC ने ऑफिस पूरा तोड़ दिया. यह भी पढ़ें | कंगना रनौत से मुलाकात के बाद बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, कहा- राजनीति में नहीं आना चाहती हैं एक्ट्रेस.

बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ दिया था. कंगना आज अपने टूटे दफ्तर का मुआयना करने पहुंची थीं.  इसके बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कंगना से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.  इस मामले में आज बॉम्बे हाइ कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसे 22 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\