Ashwini Kumar Choubey Tests Positive for COVID-19: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामले पहले की अपेक्षा काफी कम हो गए. लेकिन यह महामारी अभी भी लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही हैं. यही वजह है कि डॉक्टर और वैज्ञानिक अभी भी लोगों से ऐहतियात के तौर पर सावधानी बरतने को कह रहे हैं. कोरोना को लेकर ही खबर कि बीजेपी नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey)  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य चौबे ने ट्विटर पर लिखा, ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें.'' यह भी पढ़े: AK Antony Tests Positive For COVID-19: भारत के पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती 

अश्विनी कुमार चौबे का ट्वीट:

बता दें कि देश में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,021 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,07,871 हुई.  279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,901 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,77,301 है. 21,131 रिकवरी के बाद कुल रिकवरी की संख्या 97,82,669 हुई (इनपुट भाषा)