केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस का वजूद 'वेंटिलेटर' पर
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi (Photo Credits : Facebook)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से लंदन में की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने हमला बोला है, सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान नकवी ने कहा कि, कांग्रेस का वजूद 'वेंटिलेटर' पर है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि, फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स कांग्रेस में पलायन प्रोग्राम उनकी नीतियों से ज्यादा उनके नेतृत्व की विवेकशून्यता का नतीजा है.

हाल ही में राहुल गांधी ने लंदन में 'थिंक टैंक' (विचारक संस्था) ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन के एक संवाद-सत्र में कहा कि, भारत की आत्मा पर भाजपा का हमला हो रहा है और बिना आवाज की आत्मा का कोई मतलब नहीं है तथा जो हुआ है वह यह है कि भारत की आवाज को कुचल दिया गया है. यह भी पढ़े:केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी का तंज, कहा- सोनिया गांधी-राहुल और प्रियंका देश को ज्ञान दे रहे हैं लेकिन राजस्थान के CM को नहीं

उनके इसी ब्यान पर लगातार भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है, मु़ख्तार अब्बस नकवी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह विदेश जा कर भारत को बदनाम करते हैं, भारत की तुलना पाकिस्तान, श्रीलंका या किसी अन्य देश से करते हैं। कांग्रेस की इसी विचारधारा ने कभी मुल्क की पार्टी कहे जाने वाले दल को ऐसा बना दिया जिसकी पूछ मोहल्ले में भी नहीं है.