ओवैसी के मुसलमान वाले बयान पर नकवी का पलटवार, कहा- कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए ऐसी बातें करते हैं
असदुद्दीन ओवैसी के मुसलमान वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. जिस बयान को लेकर उन्होंने कहा है कुछ लोग अपने फायदे के लिए ऐसी बात कर रहें है
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शनिवार को एक बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मुसलमान को बीजेपी से नहीं डरना चाहिए. ओवैसी के इस बयान का कैबिनेट मंत्री मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने पलटवार किया है. उन्होंने ओवैसी पर तंज कसे हुए कहा कि कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के फायदे के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं.
नकवी अपने बयान में आगे कहा कि ये लोग धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर बेतुकी बातें करते हैं. यह किसी को भी फायदा नहीं पहुंचाता है. मोदी जी के पास 130 करोड़ लोगों का भरोसा है और सभी जानते हैं कि वे मोदीजी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित हैं. ऐसे में इस तरफ की बात करके कोई फायदा नहीं. यह भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-NDA की दूसरी बार सरकार बनने पर मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
बता दें कि शनिवार को हैदराबाद के मक्का मस्जिद में एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया था. जिस आयोजना में उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र में दूसरी बार सत्ता में आने पर मुसलामन लोगों को को डरवाया जा रहा है. लेकिन वे बीजेपी से वे ना डरे हम मोदी सरकार से जमकर लड़ेंगे डरने वाले नहीं है. वे यह ना सोचे की 300 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद ये बाद कुछ भी करेंगे.'मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं किराएदार नहीं.