नई दिल्ली: देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में स्थित हज हाउसों को अस्थायी 'कोरोना केयर सेंटर' के लिए राज्य सरकारों को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने का फैसला किया गया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, राज्य हज कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने राज्य में स्थित हज भवनों को अस्थायी 'कोरोना केयर सेंटर' के रूप में इस्तेमाल करने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेहत-सलामती के लिए राज्य सरकारों/प्रशासन का भरपूर सहयोग करें.
जानकारी के अनुसार, कुल 16 राज्यों के हज हाउस को अस्थायी कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिनमें, गुजरात (अहमदाबाद), कर्णाटक (बेंगलुरु), केरल (कालीकट),दिल्ली, तेलंगाना (हैदराबाद), पश्चिम बंगाल (कोलकाता), मध्य प्रदेश (भोपाल) शामिल है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1,52,879 नए मामले, 839 मरीजों ने तोड़ा दम
इनके अलावा, उत्तर प्रदेश (लखनऊ, गाजियाबाद), महाराष्ट्र (नागपुर), जम्मू-कश्मीर (श्रीनगर), तमिलनाडु (चेन्नई), राजस्थान (जयपुर), बिहार (पटना), झारखण्ड (रांची), त्रिपुरा (अगरतला) शामिल हैं.