AIIMS में भर्ती केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की हालत स्थिर

एम्स में भर्ती केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की हालत स्थिर है. अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. श्वसन संबंधी दिक्कत के कारण प्रसाद को सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Photo Credits: PTI )

नई दिल्ली: एम्स (AIIMS) में भर्ती केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की हालत स्थिर है. अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. श्वसन संबंधी दिक्कत के कारण प्रसाद को सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘वह आईसीयू में निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है.’’ विधि एवं न्याय मंत्री को पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है. एम्‍स में डॉक्‍टर गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.

Share Now

\