लखनऊ: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बयान से एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सहारनपुर में इस्लामिक मदरसा आतंकवादियों को पैदा करने की फैक्ट्री है. उन्होंने इसे 'आतंकवाद की गंगोत्री' बताया. सहारनपुर में मीडियाकर्मियों से मंगलवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि देवबंद ( Deoband) हाफिज सईद (Hafiz Saeed) जैसे आतंकवादी पैदा करता है. ने कहा, "मैं एक बार पहले भी कह चुका हूं कि देवबंद आतंकवादियों की गंगोत्री है.
दुनिया के सभी सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादी देवबंद से आए हैं, जिनमें हाफिज सईद या अन्य भी शामिल हैं. देवबंद में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "ये लोग सीएए के खिलाफ नहीं हैं. ये भारत के खिलाफ हैं। यह एक तरह का खिलाफत आंदोलन है." यह भी पढ़े: विश्व जनसंख्या दिवस पर गिरिराज सिंह का विवादित ट्वीट, कहा- 47 की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा हिंदुस्तान
देवबंद में बीते महीनों में मुस्लिम महिलाओं द्वारा उग्र रूप से प्रदर्शन हुआ है और इसे भाजपा नेताओं के हमलों का सामना करना पड़ा है. गिरिराज सिंह ने इससे पहले आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में आत्मघाती हमलावर पैदा हो रहे हैं.