केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शक्तिपीठ श्री नैना देवी में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात श्री नैना देवी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद प्राप्त किया.

Credit- ANI,TWITTER X

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 7 अप्रैल : केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात श्री नैना देवी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने हवन कुंड में आहुतियां भी डाली और कन्या पूजन किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा भी थे

इसके बाद आम आदमी पार्टी के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नरेंद्र ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए. विधायक रणधीर शर्मा और केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने पटका पहनकर उन्हें भाजपा में शामिल कराया. नरेंद्र ठाकुर के समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में सभी चारों सीटें जीतेगी. यह भी पढ़ें : MP: भोपाल में बुजुर्ग व्यक्ति ने विकलांग होने का नाटक कर रहे भिखारी को वाइपर से पीटा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में भी भाजपा बढ़िया प्रदर्शन करने वाली है, क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी से नेेेताओंं का पलायन लगातार जारी है. ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उससे निश्चित तौर पर पंजाब में भी भाजपा इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी. मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि इस दौरान हर गरीब, हर किसान को फायदा हुआ है और वे फिर से देश में कमल का फूल खिलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे तीसरी बार देश की बागडोर सैंपेंगे.

Share Now

\