Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाह सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने दिए सौ करोड़

केंद्रीय सड़क निर्माण एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में अनियंत्रित बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में महाराष्ट्र के लिए सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. जिसमें से 52 करोड़ रुपये अस्थाई मरम्मत और 48 करोड़ रुपये स्थाई मरम्मत के लिए मंजूर किए गए हैं.

नितिन गड़करी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क निर्माण एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि कोंकण (Konkan) और पश्चिमी महाराष्ट्र (West Maharashtra) में अनियंत्रित बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. जिसमें से 52 करोड़ रुपये अस्थाई मरम्मत और 48 करोड़ रुपये स्थाई मरम्मत के लिए मंजूर किए गए हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra Flood: बाढ़ पीड़ितों के लिए उद्धव सरकार ने खोला खजाना, खर्च करेगी 11,500 करोड़ रुपये

केंद्रीय सड़क निर्माण एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे पर चिपलून के नजदीक स्थित वशिष्टि ब्रिज बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन उसकी मरम्मत सिर्फ 72 घंटे में पूरी हो गई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परशुराम घाट, करुल घाट, अंबा घाट पर भी रुकावटें दूर कर दी गईं हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बाढ़ और भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हुई

उन्होंने कहा कि अस्थाई मरम्मत का काम पहले से ही शुरू हो चुका है और स्थाई बहाली का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे. गौरतलब है कि अनियंत्रित बारिश के कारण महाराष्ट्र के कोंकण सहित पश्चिम महाराष्ट्र के 9 जिलों में भारी तबाही हुई है. सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, वहीं एक लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. तीन हजार से अधिक बेजुबान भी बाढ़ के कारण मारे जा चुके हैं.

Share Now

\