Railway Budget 2023: रेलवे के लिए अबतक के सबसे बड़े बजट का ऐलान, नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिए देश का बजट पेश कर दिया है. इस बार के बजट में वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाएं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

रेल बजट 2023 (Photo: PTI/File)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिए देश का बजट पेश कर दिया है. इस बार के बजट में वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाएं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस बार बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है. साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था. Budget 2023: जानें बजट के बड़े ऐलान.

मोदी सरकार ने रेलवे बजट को 9 गुना बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे में नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ की घोषणा की है. इससे पूरे रेलवे सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. सरकार का साल 2023 में कुछ प्रमुख रेलवे प्रोजेट्स समय से पूरा करने का जोर रहेगा.

इससे पहले लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है.

यहां हम आपको बताएंगे कि वित्त मंत्री ने आज रेल बजट के बारे में क्या घोषणाएं की हैं.

इस बजट से सीनियर सीटिजंस भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पहले की तरह ही रेलवे में उन्हें छूट मिलेगी. हालांकि, कुछ समय पहले रेल मंत्री यह साफ कर चुके हैं इस छूट को दोबारा शुरू करने की फिलहाल योजना नहीं है.

Share Now

\