नई दिल्ली: जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) में स्थायी सदस्यता दिलाने पर जोर दिया है. वाल्टर ने कहा कि भारत एक विशाल देश है और वहां की आबादी 1.4 बिलियन है ऐसे में उन्हें स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए. राजदूत वाल्टर ने कहा कि भारत इस पद के लिए मजबूत दावेदार है. इससे पहले फ्रांस ने भारत समेत जर्मनी, ब्राजील और जापान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता दिलाने की बात कह चूका है.
बता दें कि भारत लंबे समय से ब्राजील, जर्मनी और जापान के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग करता रहा है और इस बात पर जोर देता रहा है कि वह परिषद का स्थायी सदस्य बनने का हकदार है. वहीं भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की श्रेणी में अफ्रीका के प्रतिनिधित्व करने के अधिकार पर जोर दिया है. भारत ने इसके साथ लंबे समय से लंबित सुधार प्रक्रियाओं को सक्रिय करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, कहा- ईरान अगर लड़ना चाहता है तो वह उसका आधिकारिक अंत होगा
Walter J Lindner, German Ambassador to India: India must have a permanent seat in the UN Security Council....India with 1.4 billion people is not yet a permanent member, this is unheard of. This can't go on like this because it hurts the credibility of the United Nations system. pic.twitter.com/2aBKqFSsOl
— ANI (@ANI) May 21, 2019
संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद के लंबे समय से लंबित पड़े सुधारों के लिए दवाब देने वाले प्रयासों में भारत सबसे आगे रहा है और इस बात पर जोर देने में भी कि वह संयुक्त राष्ट्र की महत्त्वपूर्ण संस्था में एक स्थायी सदस्य के तौर पर उचित जगह का हकदार है. यूएन में भारत का स्थायी प्रतिनिधित्व राजदूत सयैद अकबरुद्दीन कर रहे हैं.