नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद पर अज्ञात लोगों ने राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिद को गोली नहीं लगी और वह सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पिस्टल से गोली चलाई. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शन किया.
बता दें कि उमर खालिद को 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान भारत विरोध नारे लगाने के संबंध में यूनिवर्सिटी के एक पैनल ने विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया था और साथ में जुर्माना भी लगाया था. उमर पर 9 फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में साबरमती ढाबा में छात्र कविता पाठ के दौरान भारत की अखंडता के खिलाफ नारे लगाने का आरोप है. हालांकि पुलिस ने किसी के खिलाफ आरोपपत्र दायर नहीं किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "खालिद व उनके दोस्तों के अनुसार, दो लोगों ने उनसे संपर्क किया. इनमें से एक ने उन पर पिस्तौल से गोली चलाई. इसके बाद हमलावर वारदात स्थल से फरार हो गए. खालिद को कोई चोट नहीं आई."