दिल्ली: उमर खालिद पर हमला करने वाले संदिग्ध का इमेज जारी, CCTV से मिला सुराग

खालिद कांस्टीट्यूशन क्लब में 'युनाइटेड अगेंस्ट हेट' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. जहां क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, लेकिन खालिद को चोट नहीं आई. यह हमला करीब 2.30 बजे हुआ

उमर खालिद ( Photo Credit: ANI/IANS )

नई दिल्ली. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार को कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर हमले की कोशिश करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी एक शख्स विट्टलभाई मार्ग पर तेजी भागता हुआ नजर आ रहा है. यह मार्ग बिल्कुल ही उसी क्लब के पास है जहां पर उमर खालिद पर फायरिंग हुई थी. पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक पिस्तौल मिला और 6 जिंदा कारतूस मिला था.

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच में लगी हुई है. फिलहाल सीसीटीवी के अलावा पुलिस के पास अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है कि यह हमलावर कौन था और कहां से आया था. उसके द्वारा किए हमले के पीछे क्या मंशा थी.

यह है पूरा मामला

खालिद कांस्टीट्यूशन क्लब में 'युनाइटेड अगेंस्ट हेट' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. जहां क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, लेकिन खालिद को चोट नहीं आई. यह हमला करीब 2.30 बजे हुआ, जब खालिद एक चाय की दुकान पर थे. खालिद ने कहा कि किसी ने उन पर हमला किया गया और धक्का दिया. सके बाद हमलावर ने खालिद पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन, व्यक्ति तत्काल पर फायर नहीं कर सका. जिसके बाद उसने हवा में फायरिंग भी किया था.

गौरतलब हो कि जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2006 को एक कविता पाठ के दौरान राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में खालिद व दो अन्य छात्रों कन्हैया कुमार व अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी पाए जाने के बाद जेएनयू ने बीते महीने खालिद को दंड स्वरूप निष्कासित किया था व जुर्माना लगाया था.

Share Now

\