प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया, जहां उन्होंने हिंदी भाषा का अध्ययन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. यह मुलाकात यूक्रेन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल स्टडीज में हुई, जहां छात्रों ने पीएम मोदी से बातचीत करके अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान एक छात्रा ने 'वंदे मातरम' भी गाया, जिससे वातावरण में एक खास भारतीय रंग छा गया.
हिंदी भाषा के प्रति छात्रों का उत्साह
पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में हिंदी भाषा सीख रहे यूक्रेनी छात्रों से मुलाकात की और उनकी बुद्धिमत्ता और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे ये छात्र भारतीय संस्कृति और इतिहास को यूक्रेनी लोगों के करीब ला रहे हैं.
A Ukrainian student wowed everyone by singing 'Vande Mataram' during PM @narendramodi's visit!#PMModiInUkraine #VandeMataram pic.twitter.com/c5DCbs73Wy— MyGovIndia (@mygovindia) August 23, 2024
PM @narendramodi interacts with Ukrainian students who are learning the Hindi language at the School of Oriental Studies in Kyiv.
PM appreciates the scholarship of the students and their contribution to promoting mutual understanding between the people of… pic.twitter.com/yDQhZDNke5
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 23, 2024
'वंदे मातरम' से गूंजी कीव की फिजा
मुलाकात के दौरान, एक यूक्रेनी छात्रा ने हिंदी भाषा में 'वंदे मातरम' गाया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. छात्रों ने प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अवसर था. एक छात्रा ने कहा, "हम बहुत खुश और उत्साहित हैं... हमने कभी नहीं सोचा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिल पाएंगे. हमें उम्मीद है कि इस मुलाकात के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा."
PM @narendramodi interacts with Ukrainian students who are learning the Hindi language at the School of Oriental Studies in Kyiv.
PM appreciates the scholarship of the students and their contribution to promoting mutual understanding between the people of… pic.twitter.com/yDQhZDNke5
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 23, 2024
हिंदी सीखने की उम्मीदें
पीएम मोदी से बातचीत के बाद एक छात्रा ने कहा, "हम आशा करते हैं कि भविष्य में और भी लोग हिंदी भाषा सीखने के लिए प्रेरित होंगे." छात्रों ने यह भी कहा कि यह बैठक यूक्रेन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे यह साबित होता है कि भारत और यूक्रेन के बीच अच्छे संबंध हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत किया है, और हिंदी भाषा के प्रति यूक्रेनी छात्रों का उत्साह देखने लायक था. पीएम मोदी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संबंध को और गहरा बनाने की उम्मीद जताई.