आधार अपडेट की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें किन लोगों को जरूरी है अपडेट कराना, जानें डिटेल्स
अगर आपका आधार 10 साल पुराना है, और अब तक अपडेट नहीं हुआ है, तो पहचान और पते के दस्तावेज़ के साथ 14 जून 2026 तक मुफ्त में अपडेट ज़रूर कराएं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के करोड़ों आधार कार्डधारकों को बड़ी राहत दी है. अब आधार कार्ड में दस्तावेज़ (जैसे पहचान और पते का प्रमाण) अपलोड करने की आखिरी तारीख को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह तारीख 14 जून 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दिया गया है.
किन लोगों को आधार में दस्तावेज़ अपडेट करने की जरूरत है?
सरकार की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार, जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल या उससे ज्यादा पुराना है, और उन्होंने अब तक उसमें एक बार भी कोई अपडेट नहीं कराया है, तो उन्हें अब अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट कराना होगा. इसके लिए व्यक्ति को अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज़ (जैसे आधार में नाम, पता आदि का प्रमाण) जमा करने होंगे.
सरकार का कहना है, कि समय के साथ कई बार लोगों का पता, नाम या अन्य जानकारी बदल जाती है, इसलिए आधार की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करना जरूरी है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सही लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
आधार अपडेट के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?
अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दो जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे – पहला पहचान का प्रमाण (Identity Proof) और दूसरा पते का प्रमाण (Address Proof). पहचान के लिए आप पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, पते के प्रमाण के लिए आप बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट, गैस कनेक्शन का बिल या अन्य वैध दस्तावेज़ दे सकते हैं.
यूआईडीएआई ने जानकारी दी है, कि यह सेवा अब 14 जून 2026 तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है. जबकि आमतौर पर आधार केंद्रों पर दस्तावेज़ अपडेट करवाने के लिए लगभग 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है, लेकिन इस तय तारीख तक आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.
ऑनलाइन आधार कैसे अपडेट करें?
- सबसे पहले मोबाइल यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
- अब ‘Update Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर डालें और ओटीपी (OTP) से लॉगिन करें.
- अब ‘Document Update’ पर क्लिक करें, और जरूरी जानकारी भरें.
- पहचान और पते के डॉक्युमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिससे आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
- कुछ दिनों में आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं?
अगर आपको फिंगरप्रिंट या आंखों (Iris) की जानकारी यानी बायोमेट्रिक (Biometric) डाटा अपडेट करना है, तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. यह प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं हो सकती है. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी और तय शुल्क भी जमा करना होगा.
यूआईडीएआई से संपर्क कैसे करें?
अगर आपके मन में आधार से जुड़ा कोई सवाल है, या आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप यूआईडीएआई से सीधे संपर्क करके मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर ‘1947’ पर कॉल कर सकते हैं, जहाँ आपकी भाषा में सहायता उपलब्ध होती है. इसके अलावा आप अपनी परेशानी या सवाल को ईमेल के ज़रिए help@uidai.gov.in पर भी भेज सकते हैं. इन माध्यमों से आप आधार अपडेट, डॉक्युमेंट्स, स्टेटस या किसी भी दूसरी जानकारी के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
अगर अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा?
अगर कोई व्यक्ति निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना आधार अपडेट नहीं करता है, तो उसका आधार कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित (Suspend) किया जा सकता है. इसका मतलब यह है, कि व्यक्ति को कई जरूरी सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जैसे कि – वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा, बैंक में खाता खोलना, सिम कार्ड लेना या दूसरी जरूरी सेवाएं लेने में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा, अगर आधार पहचान के तौर पर मांगा गया, तो वह मान्य नहीं माना जाएगा. इसलिए समय रहते पहचान और पते के प्रमाण के साथ आधार अपडेट कराना बेहद जरूरी है.