J&K Encounter: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसने इलाज के दौरान शहादत दे दी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसने इलाज के दौरान शहादत दे दी. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया, "विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया. संपर्क स्थापित होते ही जोरदार फायरिंग शुरू हो गई." यह मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. उस घटना के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धरपकड़ तेज कर दी है.
पुंछ के घने जंगलों में 10वें दिन भी ऑपरेशन जारी
उधर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रोमियो फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम लगातार दसवें दिन भी आतंकियों की तलाश में जुटी है. यह अभियान 15 अप्रैल को शुरू हुआ था, जब पुंछ के लसाना गांव में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इलाके को चारों ओर से घेर कर घने जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एक अन्य जवान घायल भी हुआ है.
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल समझौता रोकने का पाकिस्तान पर क्या होगा असर? यहां पढ़ें डिटेल में.
हाईवे पर सुरक्षा कड़ी, हर वाहन की हो रही जांच
जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग-144 पर अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अहमद दिन ने बताया कि, "हम हर स्थानीय वाहन की जांच कर रहे हैं. भारी मालवाहक ट्रकों को फिलहाल रास्ता नहीं दिया जा रहा ताकि कोई जाम की स्थिति न बने. पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सेना के जवान 24 घंटे चौकसी में लगे हुए हैं."