उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, 20 साल बाद पूरा हुआ बालासाहेब का सपना

महाराष्ट्र को आखिरकार 20 साल बाद शिवसेना का मुख्यमंत्री मिल ही गया. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में पद और गोपनीयता की शपथ ली. शिवसेना के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहें. इसी के साथ महाराष्ट्र में चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया. चुनाव में बड़ी जीत के बाद भी बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ेगा. वहीं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार सूबे में शासन करेगी. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन उन्हें छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का चुनाव लड़कर जीतना होगा. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे का नाम शिवसेना के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज हो जाएगा. इससे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे बने थे.

उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

मुंबई:- महाराष्ट्र को आखिरकार 20 साल बाद शिवसेना का मुख्यमंत्री मिल ही गया. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में पद और गोपनीयता की शपथ ली. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहें. वहीं उद्धव ठाकरे के चचरे भाई राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में न आ पाने पर पत्र लिखकर खेद जताया और उन्हें बधाई दी. इसके साथ छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एमपी के सीएम कमलनाथ, डीएमके के स्टालिन, अहमद पटेल, कपिल सिब्बल समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.

उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनते ही महाराष्ट्र में चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया. चुनाव में बड़ी जीत के बाद भी बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ेगा. वहीं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार सूबे में शासन करेगी. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन उन्हें छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का चुनाव लड़कर जीतना होगा. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे का नाम शिवसेना के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज हो जाएगा. इससे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे बने थे.

उद्धव ठाकरे चूंकि किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, लिहाजा पार्टी के रणनीतिकार इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि किस विधानसभा सीट से उन्हें उपचुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (Common Minimum Programme) रिलीज कर दिया है. जिसमें किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, महिलाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर अहमियत देते हुए एक साथ काम करेंगे. उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाने जा रही है. इसके साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा.सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सूबे में सरकारी विभागों के सभी पदों को जल्द भरने जा रही है.

उद्धव ठाकरे

यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री: जानिए मातोश्री से वर्षा तक का उनका सफर.

महा विकास अघाड़ी की सरकार ने जनता के बीच अपनी छवि को बनाने के लिए नागरिकों को 1 रुपये में इलाज देने की वादा भी किया है, इसके साथ ही सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा. सीएमपी के अनुसार सूबे के गरीबों को बिना ब्याज के शिक्षा कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी. वही स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए उद्धव सरकार एक कानून जल्द बनाएगी.

उद्धव ठाकरे का भव्य तरीके से हुआ 'शिवराज्याभिषेक'

उद्धव ठाकरे ने जिस मंच पर सीएम पद की शपथ ली उसे प्रसिद्ध बॉलीवुड कला निर्देशक नितिन देसाई के निर्देश बनाया गया था. इसे बनाने में 1,000 कामगार और डिजाइनर लगे थे. 'शिवराज्याभिषेक' का सेट और 8,000 वर्ग फुट का विशाल मंच तैयार किया गया था और उसपर 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी.

Share Now

\