मुंबई:- महाराष्ट्र में ठाकरे की सरकार बन गई. सरकार बनने के महज कुछ घंटो के भीतर उद्धव ठाकरे ने अपने 6 कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. यह बैठक सहयाद्रि गेस्ट हाउस में हुई. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार ने छत्रपति शिवाजी के किले रायगढ़ के सवंर्धन का पहला फैसला लिया है, जिसे उन्होंने छत्रपति शिवाजी को समर्पित किया है. इसके लिए 20 करोड़ का फंड जारी किया जाएगा. मीडिया से चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि बारिश के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्हें एक दो दिनों के भीतर बड़ी राहत हमारी सरकार देगी. इसके लिए मुख्य सचिव को किसानों पर फैसले की समीक्षा का निर्देश दिया गया है. वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भय का वातावरण निर्माण होने नहीं दिया जाएगा.
इस दौरान जब मीडिया द्वारा सेक्यूलर शब्द पर सवाल किया गया तो उद्धव ठाकरे खफा हो गए और उनकी जगह कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने सेक्युलर शब्द पर जवाब दिया. बता दें कि जनता को खुश करने लिए महा विकास अघाड़ी पूरा मूड बना चुकी है. सीएम बनने से पहले ही एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस (Shiv Sena-NCP) की महा विकास अघाड़ी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (Common Minimum Programme) में किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया. यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, 20 साल बाद पूरा हुआ बालासाहेब का सपना.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray after first cabinet meeting, in Mumbai: I am happy to tell you all that the first decision that this cabinet has taken is to approve Rs 20 Crores for the development of Raigad which was the capital of Chhatrapati Shivaji Maharaj
— ANI (@ANI) November 28, 2019
Maharashtra CM Uddhav Thackeray after first cabinet meeting, in Mumbai: I want to assure the people of the state that we will give a good government. I want to help the farmers in a manner which will make them happy. pic.twitter.com/mJ41CzuAtu
— ANI (@ANI) November 28, 2019
यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: राजनाथ सिंह, सचिन पायलट, अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने दी बधाई.
बीजेपी ने कसा तंज
इससे पहले देवेंद्र उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन सीएम की कुर्सी के लिए पेंच ऐसा फंसा की दोनों की दो दशक पुरानी दोस्ती टूट गई. उद्धव ठाकरे को अभी शपथ लिए कुछ ही घंटो के भीतर उनपर बीजेपी ने हमला करना शुरू कर दिया. महाराष्ट्र विकास अघाडी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मराठी भाषा में एक ट्वीट कर कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में मराठवाडा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र का कहीं नाम नहीं है. नई सरकार इन जगहों पर ध्यान देगी इसकी आशा करता हूं.