Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के गाने का उद्धव ठाकरे ने किया समर्थन! कहा; जो सत्य है वही पेश किया (Watch Video)
(Photo : X)

Kunal Kamra Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ दिए गए बयान पर शिंदे की पार्टी विरोध जता रही है. लेकिन शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा के गाने में कोई कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जो गद्दार हैं, वे गद्दार हैं, और जो हकीकत है, वही पेश किया गया है.  साथ ही, उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि किसी भी कलाकार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता.

कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ किए अभद्र टिप्पड़ी को लेकर शिंदे गुट के नेता आक्रामक हो गए हैं. उनकी तरह से कुणाल कामरा को खुली चेतावनी दी गई है कि वे उनके नेता के खिलाफ दिए बयान को लेकर माफ़ी मांगे नहीं तो उन्हें पूरे हिन्दुस्तान में चलने नहीं दिया जायेगा. यह भी पढ़े: Kunal Kamra Show Controversy: कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो में हथौड़ा लेकर पहुंची BMC, कॉमेडियन के खिलाफ केस भी दर्ज; कुल 11 गिरफ्तार (Watch Video)

कुणाल कामरा का उद्धव ठाकरे ने किया समर्थन

टिप्पड़ी मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया हैं. कुणाल कामरा के खिलाफ यह कस मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, कामरा ने कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक गाना गाया, जिसे शिंदे सेना ने आपत्तिजनक बताया.

शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसी जगह पर वीडियो शूट किया गया था, जिसके बाद उन्होंने यहां हंगामा करते हुए सामान को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिअल्फ़ एक्स दर्ज कर अब तक 11 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

.