Udaipur Beheading: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उदयपुर में हुई घटना की निंदा की, कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे प्रशासन
अध्यक्ष ओम बिरला (Photo Credits: twitter )

Udaipur Beheading: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने उदयपुर में हुई हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. बिरला ने उदयपुर में हुई हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह समय शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का है. बिरला ने सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रशासन से सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है. उदयपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, उदयपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

वहीं आगे ओम बिरला ने कहा कि यह समय शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का है। प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे तथा सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए. यह भी पढ़े: Udaipur Beheading: राजस्थान में लोगों के विरोध के बाद प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, एक महीने के लिए धारा 144 लागू

बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक दर्जी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम लेक सिटी में अपराध स्थल का दौरा करने के लिए तैयार है. एक सूत्र ने कहा कि ऐसी संभावनाएं हैं कि मामला आतंकवाद निरोधी एजेंसी को सौंपा जा सकता है. सूत्र ने कहा, हमें संदेह है कि इस घटना में कुछ आतंकवादी समूह शामिल हो सकते हैं. आरोपी कुछ आतंकवादी संगठनों के संपर्क में हो सकता है.इन कोणों की जांच के लिए एनआईए की एक टीम के उदयपुर जाने की संभावना है.