उबर ने शुरू की अपनी नई सर्विस UberBOAT, गेटवे ऑफ इंडिया से मिलेगी बोट राइड
उबर की यह बोट सर्विस मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू होगी. बोट सर्विस की बुकिंग उबर एप के जरिए की जा सकेगी.
एप पर टैक्सी बुकिंग (Taxi Booking) की सुविधा देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने अब बोट सर्विस (Boat Service) लॉन्च की है. भारत (India) के कई शहरों में अपने आप को कैब सर्विस (Cab Service) में स्थापित करने के बाद उबर ने मुंबई (Mumbai) में बोट सर्विस की शुरुआत की है. उबर की यह स्पीडबोट (Speedboat) सर्विस होगी जिसे कस्टमर्स के लिए 1 फरवरी 2019 से शुरू किया जाएगा. इस सर्विस की बुकिंग उबर एप (Uber App) के जरिए की जा सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, उबर की यह बोट सर्विस गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा (अलीबाग के पास) और एलीफेंटा गुफाओं तक के लिए मिलेगी. यात्री सेवा शुरू होने से 15 मिनट पहले सीट या पूरी नाव बुक करने के लिए 6-8 सीटर स्पीडबोट का उपयोग कर सकेंगे. यह भी पढ़ें- रॉल्स रॉयस की सर्विस के दौरान मैकेनिक के ऊपर गिरी भारी-भरकम कार, CCTV में रिकॉर्ड हुआ ये दर्दनाक हादसा, देखें VIDEO
मौजूदा समय में गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा जेट्टी तक पहुंचने के लिए एक घंटे का समय लगता है लेकिन उबर की बोट सर्विस शुरू होने के बाद यह समय घटकर सिर्फ 22 मिनट का हो जाएगा. उबर की यह सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी.