पाकिस्तान की एक और चाल हुई नाकाम: सीमा पर जवानों की जासूसी के लिए भेजे 4 लड़ाकू विमान, सुखोई-30 और मिराज ने खदेड़ा

सीमा पर हमारे मुस्तैद जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की घुसपैठ का करारा जवाब देते हुए नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल आज तड़के 3 बजे पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की.

सुखोई-30 एमकेआई (Photo Credits: IAF Twitter/File)

श्रीनगर: सीमा पर हमारे मुस्तैद जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की घुसपैठ का करारा जवाब देते हुए नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल आज तड़के 3 बजे पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों (जेट) ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. ऐसा अनुमाना जताया जा रहा है की पाकिस्तान के विमान भारतीय सेना की जासूसी करने के लिए आए थे. लेकिन समय रहते उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया गया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय रडार ने आज सुबह 3 बजे एक बड़े मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी/ड्रोन) और चार पाकिस्तानी एफ-16 को पंजाब से लगी भारतीय सीमा के पास उड़ते हुए डिटेक्ट किया. जिसके तुरंत बाद भारत ने एक्शन लेते हुए सुखोई-30 एमकेआई और मिराज जेट को भेजा. जिसके चलते पाकिस्तानी जेट सीमा पार करने से पहले ही वापस लौट गए.

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में में घुसने की कोशिश किस वजह से कर रहे थे. लेकिन सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान सीमा के पास भारतीय टुकड़ी की तैनाती का पता लगाने के उद्देश्य से आए थे क्योकि उनके साथ एक ड्रोन भी उड़ रहा था.

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले और 26 फरवरी के बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है.

उधर, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया और एक बच्ची की मौत हो गई. इसके साथ ही छह जवानों समेत कुल 11 लोग घायल भी बताए जा रहे है.

Share Now

\