लखनऊ/प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में बुधवार को एक स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक एस आनंद के मुताबिक, लालगंज के धधुआगाजन में प्राथमिक स्कूल (Primary School) की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण के चलते स्कूल की छत गिरी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे. लेकिन वे सभी कक्षा में अपना बैग रखकर प्रार्थना करने चले गए थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों को ले जा रही एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त कर दी है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: SP-BSP में हुआ सीटों का बटवारा, जानें कौन कहां देगा बीजेपी को टक्कर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आज दिन में प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करना है. उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं.