भारतीय सेना ने लिया शहीद जवान की मौत का बदला, दो आतंकियों को भेजा मौत के मुंह में..
एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने बताया कि सघन तलाश अभियान जारी रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. बता दें कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सेना दो आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने सोपोर के नवपोरा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जिसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी. वहीं पलटवार कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल अभी भी पूरे इलाके को सेना ने घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू होने के बाद अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया.
सेना के मुताबिक आतंकी कब्रिस्तान के पास छिपे हैं. एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने बताया कि सघन तलाश अभियान जारी रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. बता दें कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने वाला सेना का वीर जवान हुआ शहीद, सर्जिकल स्ट्राइक का थे हिस्सा
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. जहां सुरक्षाबलों ने बीते रविवार से चल रही मुठभेड़ में दो और सोमवार को तीन समेत कुल पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान लांस नायक संदीप सिंह शहीद हो गए. सुरक्षाबलों को आतंकियों के सीमा में घुसने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.