UP Tiger Attack: पीलीभीत में बाइक पर जा रहे दोस्तों पर बाघ ने किया हमला, 2 की मौत, एक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना रविवार रात दिउरिया रेंज के खन्नौत नदी के पास हुई. देर रात तीन दोस्त घर लौट रहे थे तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया. उनमें से दो, कन्हैया लाल और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना रविवार रात दिउरिया रेंज के खन्नौत नदी के पास हुई. देर रात तीन दोस्त घर लौट रहे थे तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया. उनमें से दो, कन्हैया लाल और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जब शिकार करने के बजाय नन्हे हिरण से प्यार जताने लगा तेंदुआ, खास लम्हे की तस्वीर हुई वायरल
एसपी किरीट कुमार राठौड़ (Kirit Kumar Rathod) ने कहा "पीड़ित रात में बाइक पर सफर कर रहे थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है." वहीं, घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
इसी महीने पीलीभीत जिले में लापता 15 वर्षीय लड़के का आंशिक रूप से खाया हुआ शव खाखरा नदी में मिला था. शव की स्थिति से लग रहा था कि बच्चे को मगरमच्छ ने मारा है. मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरखेड़ा गांव के ओम प्रकाश के रूप में हुई. वह कथित तौर पर अपनी भैंस को नदी में नहला रहा था, तभी एक मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया.
इस घटना के बाद प्रशासन ने मानव आवास के पास के मगरमच्छों की उपस्थिति वाले क्षेत्रों की पहचान करने का फैसला किया. लोगों को दूर रखने के लिए वहां साइनबोर्ड लगाएं जा रहे है. जबकि वन विभाग की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.