सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार की शाम हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. एक नक्सली घायल हुआ और एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.
दक्षिण बस्तर रेंज के उपपुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने बताया कि सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके के चिंतलनार मतदान केंद्र से मतदान कराकर लौट रहे बस्तर रिजर्व पुलिस फोर्स पर घात लगाए नक्सलियों ने चिंतलनार के जंगल में गोलीबारी की। दोनों ओर से आधे घंटे तक गोलियां चलीं.
घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. एक नक्सली घायल हुआ और एक नक्सली गिरफ्तार हुआ. डांगी ने बताया कि जवानों के साथ मतदान दल भी लौट रहा था. यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी, बस्तर आईजी के सामने 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हथियार भी सौंपें