उत्तर प्रदेश: लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने के आरोप में पुलिस ने इरफान और सऊद नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों सहादतगंज इलाके के रहने वाले हैं. यह जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने ने रविवार को दी है. बता दें कि 12 जुलाई की इस घटना में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह गिरफ्तारी मॉल के पीआरओ सिब्तैन हुसैन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद हुई है. मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में नौ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए थे. पुलिस को अब बाकी दो लोगों की तलाश है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को मॉल का उद्घाटन किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)