ब्रिटेन से लौटे लोगों के संपर्क में आए दो और व्यक्ति दिल्ली में संक्रमित पाए गए
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर : ब्रिटेन (Britain) से लौटे और कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने से दिल्ली में दो और व्यक्तियों में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण पाया गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.

इसमें ब्रिटेन से संक्रमित लौटे और उनके संपर्क में आने से बीमार हुए लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया, "सभी 33 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल के विशेष केंद्र में भर्ती कराया गया है और वे स्थिर हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus New Strain: भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, 20 लोगों में मिले लक्षण

उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग (Sequencing) के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें ब्रिटेन में सामना आया वायरस का नया प्रकार है या नहीं."