कश्मीर में सुरक्षाबलों की मिली बड़ी कामयाबी, अनंतनाग एनकाउंटर में 2 लश्कर आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकी ढेर गए. शुक्रवार देर रात बिजबेहरा (Bijbehara) के संगम (Sangam) इलाके में सुरक्षाबलों और एलईटी (Lashkar-e-Taiba) आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हुयी थी. सुरक्षाबलों ने गुप्त सुचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि संगम में एनकाउंटर में दो लश्कर (Lashkar) के आतंकी मारे गए है. आतंकियों के इस सफाई अभियान में राज्य पुलिस, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और सेना के जवान शामिल हुए. मौके से आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गए है. फ़िलहाल वृस्तित जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी हुआ गिरफ्तार

इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल था. मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुयी. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी.