फिल्म की शूटिंग के दौरान धमाका, आठ वर्षीय बच्ची सहित 2 की मौत
कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए विस्फोट में आठ वर्षीय एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त (सांपीगहल्ली डिवीजन) मोहम्मद हूमांयू नागटे ने कहा, ‘‘ दो लोगों की मौत हो गई है. एक अन्य घायल है.’’
बेंगलुरू: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए विस्फोट में आठ वर्षीय एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त (सांपीगहल्ली डिवीजन) मोहम्मद हूमांयू नागटे ने कहा, ‘‘ दो लोगों की मौत हो गई है. एक अन्य घायल है.’’
पुलिस के अनुसार फिल्म ‘रानम’ में धमाके वाले एक दृश्य को फिल्माते समय विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में एक अन्य महिला भी घायल हुई है. मृतकों की पहचान सुमायरा (28) और आयिरा (8) के तौर पर हुई है. घायल महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने बताया कि तीनों फिल्म की शूटिंग देखने आए थे. निर्देशक वी समुद्रा की फिल्म में चिरंजीवी सर्जा और चेतन मुख्य भूमिका में है.
संबंधित खबरें
Sabarmati Blast Case: अहमदाबाद के साबरमती ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Atul Subhash Suicide Case: पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतुल सुभाष की मां, बच्ची की सुरक्षा पर उठाए सवाल
Jaipur LPG Tanker Blast Case: अमित शाह ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की
Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास धमाका, जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)
\