पाकिस्तान ने फिर की घिनौनी हरकत: भारतीय राजनयिकों को गुरुद्वारे के कमरे में बंद करके ली तलाशी, धमकाकर छोड़ा
भारत ने पाकिस्तान में अपने दो राजनयिकों के कथित उत्पीड़न की घटना को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इन घटनाओं की तत्काल जांच कराये जाने की मांग की है. दरअसल पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के दो राजनयिकों को परेशान किया गया था.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) में अपने दो राजनयिकों के कथित उत्पीड़न की घटना को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इन घटनाओं की तत्काल जांच कराये जाने की मांग की है. दरअसल पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के दो राजनयिकों को पाकिस्तान के इंटेलिजेंस कर्मियों द्वारा परेशान किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों भारतीय राजनयिकों को कथित पाकिस्तानी अधिकारियों ने जबरन हिरासत में लेकर लाहौर के पास सच्चा सौदा गुरुद्वारा के एक कमरे में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों भारतीय अधिकारी सच्चा सौदा गुरुद्वारा में सिख तीर्थयात्रियों की यात्रा के मद्देनजर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. साथ ही पाकिस्तान को इस घटना के बारे में अवगत कराते हुए उचित कार्यवाई की मांग की है.
खबरों की मानें तो दोनों भारतीय राजनयिकों को करीब 30 मिनट तक कमरे में बंद रखा गया. उनकी तलाशी ली गई. इतना ही नहीं उन्हें छोड़ते समय धमकाया भी गया और दोबारा कभी नहीं आने की चेतावनी दी गई. यह पूरी घटना 17 अप्रैल की है. इसके बाद 25 अप्रैल को भारत ने घटना के विरोध में पाकिस्तान को एक नोटिस जारी किया था.
बीते मार्च महीने में भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को एक नोट वर्बल जारी (राजनयिक पत्राचार) किया. जिसमें दो पाकिस्तानी कर्मियों द्वारा भारतीय नौसेना सलाहकार का पीछा करने समेत इन घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी. इसमें कहा गया था कि दो पाकिस्तानी कर्मियों ने एक कार से नौसेना सलाहकार का उस समय पीछा किया जब वह 15 मार्च को अपने घर से उच्चायोग जा रहे थे.
भारत ने 13 मार्च को भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को इसी तरह का एक नोट वर्बल जारी किया था जिसमें आठ मार्च से 11 मार्च के बीच भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की कई घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था.