नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार को लोगों को औद्योगिक प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्रम सक्सेना (32) और कपिल मारवाह (37) के तौर पर की गई है. दोनों तिलक नगर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास कॉरपोरशन्स (Delhi State Industrial & Infrastructure Development Corporation Ltd) से 1996 में दो प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन रद्द हो गया था.
यह भी पढ़ें : अलीगढ: मुस्लिम युवक पढ़ता था गीता और रामायण, गुस्साए कट्टरपंथियों ने की पिटाई, दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में सक्सेना कश्मीरी गेट स्थित शिकायतकर्ता के कार्यालय पहुंचा और खुद को डीएसआईडीसी का कर्मचारी बताया और उसे पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में दो प्लॉट दिलाने की बात कही.
आरोपी ने प्लाट दिलाने के नाम पर 11,30,000 रूपए ऐंठ लिए. बाद में शिकायतकर्ता ने 14 जून को बेटे के साथ कार्यालय पहुंच कर मामले का पता लगाया तो पता चला कि रुपए के बदले में उन्हें दी गई रसीदें फर्जी हैं.