Bahraich: खेत में धान की फसल देखने गए दो दोस्तों की गड्डे में डूबने से हुईं मौत, उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की घटना

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के बौंड़ी परिसर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो दोस्त खेतों में धान की रोपाई देखने के लिए गए थे और गहरे गड्डे में डूबने से दोनों की मौत हो गई.

Credit -Pixabay

Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के बौंड़ी परिसर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो दोस्त खेतों में धान की रोपाई देखने के लिए गए थे और गहरे गड्डे में डूबने से दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ 10 वर्ष का अखंड प्रताप सिंह और 9 साल का मृत्युंजय सिंह दोनों दोस्त थे और सुबह दोनों बेलहा बेहरौली तटबंध के किनारे खेत में धान की रोपाई देखने के लिए गए थे.

इस दौरान वे सड़क पर खेत से पहले पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्डे में डूब गए. काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान बेलहा-बेहरौली तटबंध के किनारे एक पेड़ पर एक बच्चे का कपड़ा टंगा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद निर्माणधीन पुलिया के गड्डे में दोनों को खोजा गया. ये भी पढ़े :कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत, सात घंटे बाद तलाश अभियान खत्म

आधे घंटे की खोजबीन के बाद दोनों के शवों को गड्डे से बरामद किया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. गांव के प्रधान ने जानकारी दी की दोनों बच्चों के पिता बाहर काम करते है . दोनों बच्चे स्कुल को छुट्टी होने कारण धान की रोपाई देखने के लिए गए हुए थे.

 

Share Now

\