मुंबई में बेकाबू टैंकर का कहर, फुटपाथ पर सो रहे परिवार को रौंदा, 2 की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक तेल के टैंकर का नियंत्रण खो गया. जिसकी वजह से फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर टैंकर जा चढ़ा. जिसकी वजह से एक ही परिवार की दो महिलाओं की घटना स्थल पर पर ही मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: File Photo)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शनिवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक तेल के टैंकर का नियंत्रण खो गया. जिसकी वजह से फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार जा चढ़ा. जिसकी वजह से एक ही परिवार की दो महिलाओं की घटना स्थल पर पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक बच्चा घायल हुआ है. जिसका अस्पताल में इलाज चला रहा है. घटना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर फरार ड्राईवर (Driver) और क्लीनर (Cleaner) की तलाश कर रही है.

खबरों के अनुसार घटना शनिवार रात करीब 9:45 मिनट के आस-पास की है. मुंबई के विक्रोली इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे तेल का एक टैंकर का ड्राइवर अपना नियंत्रण हो दिया जिसे बाद टैंकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर जा चढ़ा. जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से ड्राईवर और क्लीनर वहां से फरार हो गए . घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-एमयूवी की टक्कर में 14 की मौत, 4 घायल

हालांकि इस घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार फुटपाथ के पास खड़े एक टैंकर के नीचे सोये हुए थे. जो तेज रफ्तार से आ रहे तेल के टैंकर ने इस टैंकर को जोर से टक्कर मारी जो वे टैंकर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस तेल के टैंकर को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि घटना कैसे घटी.

Share Now

\