महाराष्ट्र में दो नौकाएं नदी में डूबी, दो महिलाएं लापता, 13 लोग बचाए गए
नाव पलटी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Facebook)

नागपुर, 21 अक्टूबर:  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadhchiroli) जिले में इंद्रावती (Indravati river) नदी में 15 लोगों को लेकर पार कर रही दो नौकाओं के डूबने के बाद दो महिलाएं लापता हो गईं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. गढ़चिरौली (Gadhchiroli) के जिला कलेक्टर दीपक सिंगला (Deepak Singla) ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम सिरोंचा (Sironchi) तालुका के सोमनेर (Somner) गांव के पास हुई, जब 10 पुरुष और पांच महिलाओं को लेकर दो नौकाएं छत्तीसगढ़ के मौजा अटुकपल्ली (Atukpalli) से लौट रही थीं.

उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो महिलाएं लापता हैं. उन्होंने बताया कि नदी में एक पत्थर से टकराने के बाद दोनों नाव डूब गई.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले बड़ा हादसा, 5 मंजिला इमारत गिरी, 22 को बचाया गया, 70 से 80 लोगों के फंसे होने की आशंका.

उन्होंने कहा, ‘‘रात में बारिश हो रही थी और स्थानीय मछुआरों, पुलिस और वन कर्मचारियों ने बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों को बचाया."

उन्होंने बताया कि जिले के बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और दो लापता महिलाओं का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)