J&K: जम्मू के अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
Representational Image | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास IED ब्लास्ट में जो जवान शहीद हो गए, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है और सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सेना के अनुसार, यह धमाका अखनूर सेक्टर के ललेली इलाके में हुआ, जब जवान LoC के पास बाड़ (फेंसिंग) की गश्त कर रहे थे. धमाके के तुरंत बाद सेना की व्हाइट नाइट कोर ने स्थिति पर नियंत्रण करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.

एलओसी के पास IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "ललेली अखनूर सेक्टर में गश्त के दौरान संदिग्ध IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए. सेना क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाए हुए है और तलाशी अभियान जारी है. हम इन वीर सैनिकों की सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं."

सेना पर लगातार हमले, सुरक्षा कड़ी

इस घटना से कुछ घंटे पहले ही अखनूर सेक्टर में एक जंग लगी मोर्टार शेल को सेना ने सुरक्षित रूप से डिफ्यूज़ किया था. यह मोर्टार शेल नमंदर गांव के प्रताप कैनाल के पास मिला था, जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर प्रशासन को सूचित किया था.

इसके अलावा, कुपवाड़ा जिले के कर्नाह क्षेत्र में भी सोमवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. तलाशी अभियान के दौरान AK-47 राइफल, Saiga MK राइफल, मैगजीन और 12 राउंड गोलियां बरामद की गईं.