Gwalior: दो आठवी फेल आरोपियों ने छापे नकली नोट, 2 महीने में 4 लाख रुपये के नोट बाजार में चलाएं, ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार-Video

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दो लोगों को नकली नोट बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. ये लोग ग्वालियर शहर के जागृति नगर में रूम किराये से लेकर वहां नोट छापने का काम किया करते थे.

Credit -Pixabay

Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दो लोगों को नकली नोट बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. ये लोग ग्वालियर शहर के जागृति नगर में रूम किराये से लेकर वहां नोट छापने का काम किया करते थे. इन लोगों की कलाकारी देखकर क्राइम ब्रांच भी हैरत में पड़ गई है. जानकारी के मुताबिक़ दो महिनों में इन लोगों ने चार लाख रुपये से ज्यादा नकली नोट इन्होने मार्केट में चलाएं है.

दोनों आरोपी भिंड के रहनेवाले है. आरोपियों के नाम अशोक माहौर और अंसार अली बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है की इनके साथ और भी लोग मिले हुए हो सकते है. दोनों की टेक्नोलॉजी पर अच्छी पकड़ थी. इतनी सफाई से ये लोग नोट छापते थे की कोई भी इन्हें पकड़ नहीं सकता था. दोनों ही आठवी फेल है और इंटरनेट से सीखकर इन्होने नोट में हो रही कमियों को दूर किया. इन लोगों ने अपने गुरु के बारे में जानकारी दी. जो ग्वालियर में ही रहता है. ये भी पढ़े :Chattisgarh Fake Currency: नकली नोट छाप रहे थे नक्सली, मशीन, प्रिंटर समेत दूसरी चीज़े की जब्त, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई-Video

देखें वीडियो :

क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी एक मुखबिर के द्वारा पता लगी थी, जिसके बाद परिसर में पुलिस ने रेकी की और रविवार रात को रेड मारी. कमरे में दोनों आरोपियों को इस दौरान पकड़ा गया. अंसार अली पर पहले से ही 4 धोखाधड़ी और एक वाहन चोरी का मामला दर्ज है. बताया जा रहा है की 2 लाख रुपये ये लोग अशोक नगर में चला चुके है.

ये लोग छोटे शहरों में इन नोटों को चलाते थे.वे ज्यादातर छोटे नोट 50, 100, 200 रुपए के नोट चलाते थे. इन नोट पर आदमी ज्यादा ध्यान नहीं देता है और जेब में रख लेता है. 500 का नोट बड़े शहर में चलाते.

श्योपुर में इन्होने नोटों की एक खेप भेजी है और अब जो नोट तैयार थे, ऐसे 1 लाख 86 हजार रुपए पुलिस ने जब्त किया है. इन नोटों को गुना के मार्केट में चलाया जाना था. इस मामले में क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

Share Now

\