Close
Search

Cyclone Nivar: चेन्नई में साइक्लोन निवार को देखते हुए 26 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) देर शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट से टकरा सकता है. जिसे लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट हैं. मौसम विभाग के अनुसार तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट पर 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ दस्तक दे सकता है. निवारा तूफान के कारण पुडुचेरी में धारा 144 लगा दिया गया है. सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को बंद करने का फैसला पहले ही सुना दिया गया है. वहीं, तमिलनाडु के 13 जिलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है. निवार के आने की दस्तक अब दिखाई देने लगी है. चेन्नई (Chennai) के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

Close
Search

Cyclone Nivar: चेन्नई में साइक्लोन निवार को देखते हुए 26 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) देर शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट से टकरा सकता है. जिसे लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट हैं. मौसम विभाग के अनुसार तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट पर 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ दस्तक दे सकता है. निवारा तूफान के कारण पुडुचेरी में धारा 144 लगा दिया गया है. सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को बंद करने का फैसला पहले ही सुना दिया गया है. वहीं, तमिलनाडु के 13 जिलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है. निवार के आने की दस्तक अब दिखाई देने लगी है. चेन्नई (Chennai) के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

देश Manoj Pandey|
Cyclone Nivar: चेन्नई में साइक्लोन निवार को देखते हुए 26 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया
समुद्री तूफान I प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

चेन्नई:- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) देर शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट से टकरा सकता है. जिसे लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट हैं. मौसम विभाग के अनुसार तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट पर 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ दस्तक दे सकता है. निवारा तूफान के कारण पुडुचेरी में धारा 144 लगा दिया गया है. सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को बंद करने का फैसला पहले ही सुना दिया गया है. वहीं, तमिलनाडु के 13 जिलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है. निवार के आने की दस्तक अब दिखाई देने लगी है. चेन्नई (Chennai) के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

वहीं, चक्रवाती तूफान निवार के कारण कोई बड़ा हादसा न हो, इसके लिए हर सुरक्षित कदम उठाए जा रहे हैं. जैसे कि लोगों से अपील किया जा रहा है कि अपने घरों में रहें. इसके साथ एनडीआरएफ की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेन कैंसल कर दिए गए है. चेन्नई से जाने वाली और चेन्नई आने वाली 26 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान 'निवार' तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज देगा दस्‍तक, 145 km/hr की रफ्तार से चल सकती है हवा- रेस्क्यू टीमें तैनात.

ANI का ट्वीट:- 

चक्रवाती तूफान निवार की तैयारियों को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है, हम उन लोगों को भोजन, पीने का पानी और अन्य सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change