सुपरहिट है मोदी सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम: 12 लाख से ज्यादा गरीबों का हुआ फ्री में इलाज, आप भी ऐसे उठाए फायदा
पीएम मोदी (Image: PTI/File Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ ने लाखों देशवासियों को निरोगी या मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं दी है. इस योजना के तहत 12 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त में इलाज मिला है. जबकि पिछले वर्ष सितंबर में इसकी शुरूआत होने के बाद से लगभग दो करोड़ लाभार्थी को ई-कार्ड दिया गया है. जिससे वें इस योजना का लाभ उठा सके.

आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डा इंदु भूषण ने शुक्रवार को बताया कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 12 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है जबकि पिछले वर्ष सितम्बर में इसकी शुरूआत होने के बाद से लगभग दो करोड़ लाभार्थी ई-कार्ड जारी किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि कम से कम 15,000 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है जिनमें से 15 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं. इस अभियान में शामिल होने के लिए और स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत को प्रारंभिक चरणों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। हमने 150 दिन पूरे कर लिए हैं और दो करोड़ कार्ड जारी किए हैं. हम कल पांच महीने पूरे करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान में 15 हजार अस्पताल शामिल हुए है जिनमें से 15 प्रतिशत निजी अस्पताल है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराया गया है. देश के 10 करोड़ परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा. आयुष्मान भारत कार्डधारी परिवार के सदस्य योजना से जुड़े किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं.