बिहार: सीएम नीतीश कुमार के कमरे से टीवी चोरी, शिकायत करने गए लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पिटा

बिहार पुलिस की बर्बरता का एक नया मामला सामने आया है, जहां शिकायत दर्ज करवाने वाले लोगों को ही पुलिस ने जमकर पीट दिया. यह मामला राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है. दरअसल सीएम के नालंदा के राजगीर स्थित वन विभाग गेस्ट हाउस से टीवी चोरी हो गया.

सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार पुलिस की बर्बरता का एक नया मामला सामने आया है, जहां शिकायत दर्ज करवाने वाले लोगों को ही पुलिस ने जमकर पीट दिया. यह मामला राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है. दरअसल सीएम के नालंदा के राजगीर स्थित वन विभाग गेस्ट हाउस से टीवी चोरी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग का यह गेस्ट हाउस मुख्यमंत्री को बेहद पसंद है और इसी वजह से जब कभी उनका राजगीर जाना आना होता है तो वहीं प्रवास करते हैं. सीएम के कमरे से टीवी चोरी की यह घटना 2 दिन पुरानी है.

चोरी का यह मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था इसी वजह से वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी राजगीर थाना को तुरंत दे दी. चोरी सीएम के टीवी की हुई है इसलिए पुलिस के आला अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

राजगीर थाना के प्रभारी हरेंद्र कुमार ने आनन-फानन में सीएम के  गेस्ट हाउस पर छापेमारी की और वहां पर काम करने वाले 5 कर्मचारियों को उठा कर थाने ले गई और वहां पर उनकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि जिन पांच वन कर्मियों की राजगीर थाना प्रभारी ने पिटाई की उनमें से एक मुख्यमंत्री का रसोईया भी है. पुलिस की मार से पांचों वन कर्मी इतनी बुरी तरीके से घायल हो गए थे कि उन्हें रविवार को राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

इस पूरे घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो उन्होंने हरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पुलिस के द्वारा वन कर्मियों की बेरहमी से पिटाई के मामले में नालंदा के जिला वन अधिकारी ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

Share Now

\