3500 करोड़ रुपये के ‘बाइक बोट’ घोटाला मामले में टीवी चैनल का मालिक गिरफ्तार: UP STF

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नोएडा में हुए 3500 करोड़ रुपये के ‘‘बाइक बोट’’ घोटाला मामले के सिलसिले में लखनऊ से एक टीवी चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा/लखनऊ, 26 फरवरी : उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नोएडा में हुए 3500 करोड़ रुपये के ‘‘बाइक बोट’’ घोटाला मामले के सिलसिले में लखनऊ से एक टीवी चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गोमती नगर इलाके से दोपहर करीब 12 बजे बद्री नारायण तिवारी को गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 मार्च से खुलेंगे डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी, आदेश जारी

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘लाइव टुडे’ के मालिक तिवारी को एसटीएफ की लखनऊ शाखा और आर्थिक अपराध शाखा, मेरठ ने गिरफ्तार किया.

Share Now

\