Gurugram Heavy Rain: गुरुग्राम में भारी बारिश से हादसा, सड़क धंसने से माल से भरा ट्रक पलटा; देखें VIDEO
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक को गड्ढे में फंसा हुआ साफ देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पहले से दरारें मौजूद थीं, लेकिन समय रहते उनकी मरम्मत नहीं की गई.
Gurugram Heavy Rain: गुरुग्राम की साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारी बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया. हादसे के वक्त एक माल से लदा ट्रक वहां से गुजर रहा था, जो असंतुलित होकर पलट गया और गहरे गड्ढे में जा फंसा. ट्रक पूरी रात से उसी जगह पर फंसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए और ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
गड्ढे में फंसे ट्रक का वीडियो वायरल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक को गड्ढे में फंसा हुआ साफ देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पहले से दरारें मौजूद थीं, लेकिन समय रहते उनकी मरम्मत नहीं की गई. यह भी पढ़े: VIDEO: गुजरात ट्रांसपोर्ट की बस पानी में फंसी! 20 यात्रियों की जान आफत में आई, कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला बाहर, अमरेली के भोरीगाड़ा का वीडियो आया सामने
सड़क धंसने से माल से भरा ट्रक पलटा
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित विभाग से तत्काल रिपोर्ट तलब की गई है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.