Video: टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा ट्रक यूपी के झांसी में पलटा, लूट से बचाने के लिए रातभर पुलिस को देना पड़ा पहरा!

Tomatoes Video: अब तक आपने सूना होगा कि पुलिस को किसी कीमती सामान के चोरी के डर से रात भर पहरेदारी करनी पड़ी. लेकिन उत्तर प्रदेश एक झांसी में पुलिस वालों को टमाटर चोरी को लेकर लेकर पहरेदारी करनी पड़ी.  क्योंकि बाजारों में टमाटर 80 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. दरअसल एक ट्रक बंगलुरू से टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा था. इस बीच यूपी झांसी में एक तर्क पलट गया. जिसके बाद पास-पास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग लूटने के इरादे से मौके पर पहंचे. लेकिन मौके पर पुलिस के मौजूद रहने की वजह से ग्रामीण लोग टमाटर लूट नहीं सके.

ट्रक में करीब  1800 किलों टमाटर लगा हुआ था. ट्रक के पलट जाने के बाद सभी टमाटर रोड पर बिखर गए. महंगे टमाटर को रात में ग्रामीण लूटकर ना लेकर चले जाए. पुलसी को पूरी रात उसे रखाने के लियए पहरेदारी करनी पड़ी. ट्रक पटलने के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: Tomato Robbery: कर्नाटक में टमाटर लूट मामले में दंपति गिरफ्तार, अन्‍य आरोपियों की तलाश जारी

ट्रक में 1.8 टन टमाटर लदा हुआ था:

ट्रक को अर्जुन नाम का ड्राइवर चला रहा था. बताया जा रह है ट्रक जैसे ही रात करीब दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरे रोड पर बिखर गया. टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों को लगी. ग्रामीण वहां पर पहुंचते. इससे पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. पूरी रात जागकर पुलिस वालों ने तमारकर की पहरेदारी की.