जम्मू-कश्मीर में कैश लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, चालक और उसके साथी हिरासत में
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले में सोमवार को नकदी लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई...
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले में सोमवार को नकदी लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वाहन में आग जम्मू-श्रीनगर हाईवे के कांजीगुड क्षेत्र में लगी. सूत्रों ने कहा कि ट्रक में नकदी के अलाव दूसरा सामान भी था. चालक और उसके साथी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वाहन में नकदी रखी हुई है.
बताया जा रहा है कि कैश करीबन करोड़ो में थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं. वाहन से बंद हो चुके पुराने और चलन के अभी के कुछ आधे जले हुए नोट मिले हैं. चालक और उसके साथी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में गाड़ी चलाती पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस रूही सिंह, पुलिस के साथ की गाली गलौज
इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि क्या ले जाई जा रही नकदी का अनंतनाग लोकसभा सीट में होने वाले अभी के चुनावों से कुछ लेना देना था. क्षेत्र के लोग तीसरे चरण के मतदान में मंगलवार को वोट करेंगे.