अगरतला: त्रिपुरा में सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले दिहाड़ी मजदूर स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को राज्य सरकार सम्मानित करनेवाली है. जानकारी के अनुसार स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती ने बीती 15 जून को त्रिपुरा के अंबासा इलाके में एक टूटे रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को अपनी सूझबूझ से रुकवा दिया था, जिसके बाद एक बड़ा हादसा टल गया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी स्वप्न को रियल हीरो बताते हुए एक ट्वीट में लिखा था कि ऐसे रियल हीरोज को सरकार को सम्मानित करना चाहिए.
इसी कड़ी में 21 जून को त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को उनके किए गए इस साहस भरे काम के लिए सम्मानित किया.
Agartala: Minister Sudip Roy Barman called at his residence, S Debbarma&his daughter Somati,locals of Dhalai's Ambassa, who averted a train accident on June 15 by waving their shirts at it after they spotted a stretch of railway track affected due to a landslide. (21.06) #Tripura pic.twitter.com/jrTN8n8klA
— ANI (@ANI) June 22, 2018
Not all superheroes have a cape, some have a towel. Meet Swapan Debbarma who saved a train accident btwn
Ambassa & Agartala.He spotted a derailed track & jumped onto d track,waved his towel,stopped the Train from an accident & saved thousands of lives.Such heroes must be rewarded pic.twitter.com/Q6wFzFvZC3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 19, 2018
गौरतलब है कि दिहाड़ी मजदुर स्वप्न ने तौलिया दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन नहीं रुकी। जिसके बाद बहादुरी दिखाते हुए स्वप्न ट्रेक पर दौड़ने लगा और ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकने के बाद खुलासा हुआ कि ट्रैक टूटा हुआ था और इससे कई लोगों की जान जा सकती थी.जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वप्न के इस काम की तारीफ की।