Tripura-Nagaland And Meghalaya Exit Poll Results Live Streaming On ABP: पूर्वोत्तर के किस राज्य में किसकी चमकेगी किस्मत? यहां लाइव देखें एग्जिट पोल लाइव
Elections (Representative Image)

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही आज चुनावी एग्जिट पोल आएंगे. तीनों पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा 2 मार्च को की जाएगी. मेघालय और नागालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, जहां 59-59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके अलावा त्रिपुरा में भी 60 विधानसभा सीटें हैं. मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. ऐसे में 27 फरवरी को शाम को मेघालय और नागालैंड की वोटिंग खत्म होने के बाद तीनों राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा का एग्जिट पोल प्रसारित किया जाएगा.

एग्जिट पोल को आप ABP News पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप ABP News के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बता दें कि एग्जिट पोल के जरिए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में जनता का क्या रुझान रहा और जनता ने किस दल पर ज्यादा भरोसा जताया है. एग्जिट पोल से मतदाताओं के रुझान का आकलन लगाने में मदद मिलती है.

EXIT POLL LIVE

बता दें कि इन राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को चुनाव आयोग के जरिए घोषित किए जाएंगे. हालांकि उससे पहले एग्जिट पोल के जरिए जनता का मन भी टटोला जा सकता है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. त्रिपुरा में फिलहाल बीजेपी की सरकार के मुख्‍यमंत्री डॉ माणिक साहा हैं. त्रिपुरा में BJP और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने मिलकर चुनाव लड़ा है, और उनके मुकाबले में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. TMC ने भी त्रिपुरा चुनाव में किस्मत आजमाई है.

नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.