Tripura Murder Case: त्रिपुरा में व्यक्ति ने बुजुर्ग पिता की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
त्रिपुरा में व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान अभ्राजीत (34) के रूप में हुई है.
अगरतला, 3 नवंबर : त्रिपुरा में व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान अभ्राजीत (34) के रूप में हुई है. अभ्राजीत ने पश्चिमी त्रिपुरा के कॉलेज टिल्ला में स्थित घर में अपने पिता काजल दास (65) पर लोहे की रॉड से कई बार प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर अगरतला पूर्व पुलिस स्टेशन और कॉलेज टिल्ला चौकी के पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किए. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अभ्राजीत मौके से भाग चुका था. हालांकि, शनिवार देर रात स्निफर डॉग्स की मदद से आरोपी अभ्राजीत को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने पड़ोसियों के बयानों का हवाला देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का चालक और शराबी अभ्राजीत अपने पिता के साथ कई मुद्दों पर झगड़ा करता रहता था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मत्स्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी दास ने अभ्राजीत को सामान्य जीवन जीने और शराब न पीने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यह घटना उसी जिले में एक बुजुर्ग महिला की उसके बेटों और पुत्रवधू द्वारा कथित तौर पर की गई हत्या के लगभग 36 दिन बाद हुई. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार
पुलिस ने 28 सितंबर को पश्चिमी त्रिपुरा जिले के चंपकनगर में 55 वर्षीय महिला की जघन्य हत्या के सिलसिले में उसके के बेटों रणवीर देबनाथ, बिप्लब देबनाथ तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि पीड़िता की पहचान मिनाती देबनाथ के रूप में हुई, जिसे उसके बेटों और बहू ने अपने घर में एक पेड़ से बांध दिया और कथित तौर पर जिंदा जला दिया था.