त्रिपुरा में फर्जी आधार कार्ड के साथ 24 संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, NIA करेगी पूछताछ

त्रिपुरा के अगरतला में रेलवे स्टेशन से 24 संदिग्ध बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास जाली आधार कार्ड थे और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम युवकों से पूछताछ के लिए शुक्रवार को गुवाहाटी से यहां आ रही है.

एमटीएफ की गिरफ्त में आए 24 संदिग्ध बांग्लादेशी (Photo Credits: Twitter)

अगरतला: त्रिपुरा के अगरतला में रेलवे स्टेशन से 24 संदिग्ध बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास जाली आधार कार्ड थे और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम युवकों से पूछताछ के लिए शुक्रवार को गुवाहाटी से यहां आ रही है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल कार्य बल (एमटीएफ) के कर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर छापा मरकर सभी को पकड़ा है. वे त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस से दिल्ली से यहां पहुंचे थे.

एमटीएफ के पुलिस अधीक्षक अभिजीत चौधरी ने बताया कि हम किसी आतंकी संगठन से उनके संबंधों की आशंका को खारिज नहीं कर सकते हैं. सभी जाली आधार कार्ड पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से बनाए गए है. इसके अलावा गिरफ्त में आए बांग्लादेशी युवकों में से कुछ के पास विभिन्न मदरसों की ओर से जारी पहचान पत्र नही मिले है.

चौधरी ने कहा कि उनके पास वैध पासपोर्ट भी नहीं था. तीन के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट थे जो काफी समय पहले ही समाप्त हो चुके थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद डीजीपी ने विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से उनसे पूछताछ करने को कहा है.

बात दें की त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बांग्लादेशी बसे हुए है. अवैध प्रवासन और संबंधित मामलों को देखने के लिए एमटीएफ का गठन किया गया है जो कि राज्य पुलिस का ही एक बल है.

Share Now

\