उधम सिंह पुण्यतिथि 2019: शहीद उधम सिंह (Udham Singh) को 31 जुलाई आज के ही दिन फांसी दी गई थी. आजादी के बाद पाकिस्तान में आज पहली बार उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) में एक समारोह का आयोजन किया गया है. शहीद उधम सिंह के इस श्रद्धांजलि सामारोह में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) होंगे शामिल होने वाले हैं.
इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान की अगवाई में किया जा रहा है. जिसके चेयरमैन एडवोकेट इम्तिआज कुरैशी हैं. जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी में शहीद उधम सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए शहीद उधम सिंह की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके याद में ही पाकिस्तान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.जहां पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जायेगी. यह भी पढ़े: कारगिल विजय दिवस: हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने शहीद वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि
देखें वीडियो:
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
Homage to Udham Singh, freedom fighter, and Nabarun Bhattacharya, writer and poet, on their death anniversaries
স্বাধীনতা সংগ্রামী শহিদ উধম সিং এবং লেখক ও কবি নবারুণ ভট্টাচার্যর মৃত্যুবার্ষিকীতে জানাই সশ্রদ্ধ প্রণাম
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 31, 2019
बात दें कि शहीद उधम सिंह 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर में हुए जालियांवाला बाग नरसंहार के समय वहा मौजूद थे. इसके विरोध में उधम सिंह ने माइकल ओ डायर की गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके बाद उन्हें 4 जून 1940 को दोषी ठहराते हुए 31 जुलाई 1940 को पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई. शहीद उधम सिंह के सम्मान में यह कार्यक्रम डेमोक्रेटिक लॉन लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया है.