अब चलती ट्रेन में मिलेगी प्लेन जैसी सुविधा, ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे शॉपिंग

यात्रियों को सुविधा के लिए भारतीय रेलवे नई-नई योजनाएं बना रही है. रेल की सेवाएं दिन पर दिन बेहतर होती जा रही हैं. जिस तरह यात्री एअरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकते हैं उसी तरह वो यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में भी अब शॉपिंग कर पाएंगे...

भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई-नई योजनाएं बना रही है. रेल की सेवाएं दिन पर दिन बेहतर होती जा रही हैं. जिस तरह यात्री एअरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकते हैं उसी तरह वो यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में भी अब शॉपिंग कर पाएंगे. रेलवे मिनिस्टर पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी लोगों को दी है.उन्होंने बताया कि अब ट्रेनों में शॉपिंग कार्ट के साथ सेल्स मैन भी मौजूद होंगे. जिससे यात्री कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें : रेलवे ने निकाली 14,000 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी, 02-31 जनवरी के बीच किए जा सकेंगे आवेदन

इस योजना की शुरुआत सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन से की जाएगी. सबसे पहले इसकी शुरुआत एक्सप्रेस और 16 मेल से की जाएगी. इस योजना की शुरुआत से लोगों की यात्रा रोमांचक हो जाएगी. शॉपिंग करते- करते यात्रियों का सफर चुटकियों में खत्म हो जाएगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. इस योजना की शुरुआत से रेलवे की आर्थिक कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी.

 

Share Now

\